(अम्बाला ज्योतिकण ) मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी ने सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अमृत सरोवर योजना के तहत गांव पंजोखरा में किये जा रहे तालाब के पुनरूद्वार कार्य का जायजा लेते हुए यहां पर इस कार्य के दृष्टिगत क्या-क्या कार्य किया जा रहा है, इसकी जानकारी हासिल की। यहां पंहुचने पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ जगदीप ढांडा व पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता नवदीप डांग ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी ने गांव पंजोखरा में तालाब के पुनरूद्धार का जो कार्य किया जा रहा है, उस बारे कार्यकारी अभियंता से जानकारी ली। कार्यकारी अभियंता ने मुख्य प्रधान सचिव को अवगत करवाते हुए बताया कि यहां पर पांच एकड़ क्षेत्र में 78 लाख रुपये की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यहां पर भूमि को समतल करते हुए व वैटलेट तकनीक के माध्यम से जो भी गंदा पानी होगा, उसको साफ करने का काम किया जाएगा और उसके बाद उसे सिंचाई के प्रयोग में लाया जाएगा। तालाब के चारों तरफ पेड़-पौधे लगाए जाएंगे तथा फुटपाथ भी बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक मई को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस कार्य का शिलान्यास किया था।
मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 22 जिलों में 75 तालाब प्रति जिला के हिसाब से 1650 तालाबों को अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत, जिसमें से 115 शहरी तथा 1535 तालाबों को चयनित करके उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के तहत तालाबों के किनारे बड़, पीपल, नीम इत्यादि प्रकार के वृक्ष व अन्य वनस्पति लगाए जाएंगे। तालाब के बहने पानी का ठीक से उपचार करना ताकि गुणवत्ता ठीक होने पर पशुओं के पीने योग्य, मछली पालन व सिंचाई हेतू इसका प्रयोग किया जा सकेगा। इसके साथ-साथ तालाबों के पुनरूद्धार द्वारा निरंतर गिरते भू-जल स्तर में भी सुधार होगा। उन्होंने यहां पर पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह भी कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर जिला में 75 तालाबों का पुनरूद्धार किया जाना है तथा इस कार्य के तहत यहां पर कितने तालाबों के पुनरूद्धार का कार्य शुरू हो चुका है, इसकी भी जानकारी ली।
मुख्य प्रधान सचिव ने इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता से मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लगे मेलों में इस गांव के कितने लोगों को लाभ दिया गया है, उसकी भी जानकारी ली। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस गांव के 31 परिवारों को चिन्हित किया गया था, जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम थी। मेलों के माध्यम से 13 परिवारों को लाभ देने का काम किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इनकम वैरिफिकेशन के तहत 934 परिवारों की आय की वैरिफिकेशन भी हो चुकी है। प्रधान सचिव ने इस मौके पर गांव में कितने परिवार पहचान बन चुके हैं, उसकी भी जानकारी ली।
इस मौके पर एसडीएम डा0 बलप्रीत सिंह, टैक्नीकल एडवाईजर हरियाणा तालाब प्राधिकरण के सदस्य एच.पी. शर्मा, पंचायती राज के अधीक्षक अभियंता लखविन्द्र संधु, डीडीपीओ रेनू जैन, बीडीपीओ डा0 दलजीत, सुमन कादियान, विकास, संजय टांक, किन्नी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। फोटो नम्बर 1 से 3