आज मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मे ‘बेस्ट वेल्थ एनवायरनमेंट कौन्सियस’ पर कार्यशाला आयोजित की गई I

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) आज मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मे ‘बेस्ट वेल्थ एनवायरनमेंट कौन्सियस’ पर कार्यशाला आयोजित की गई I ये कार्यशाला चंडीगढ़ एस डी कॉलेज के छात्र स्पर्श,नकुल व जसअगम कौर के द्वारा लगाई गई जो बी ए प्रथम वर्ष के छात्र हैं I इस कार्यशाला मे कक्षा नौवीं के छात्रों ने भाग लिया I छात्रों को बताया कि किस तरह हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रख सकते है उन्होंने बच्चों को कुछ ऐसे टिप्स दिए जिससे हम अपने प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रख सकते हैं I बायोडिग्रेडेबल और नान बायोडिग्रेडेबल के बारे मे बताते हुए कहा कि आने वाली बड़ी प्राकृतिक आपदाओं से हम कैसे छुटकारा पा सकते हैं व कैसे समाधान कर सकते हैं I इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति हरप्रीत कौर रही जो मेजर आर एन कपूर डीएवी की प्रधानाचार्या है I विधालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी ने उनका स्वागत किया व ओउम पट पहनाया I

उन्होंने छात्रों को बताया कि इन सभी बातों पर अगर हम अमल करेंगे अपने प्राकृतिक संसाधन पानी, बिजली की व्यर्थता करनी छोड़ेंगे तभी हम आने वाले बड़े संकट से लड़ पाएंगे I इस कार्यशाला मे बच्चों ने गत्ते के डिब्बों से पैन स्टैंड तथा पैन होल्डर बनाये और व्यर्थ की चीज़ से एक उपयोगी वस्तु का निर्माण किया I उनमे से श्रेष्ठ तीन प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विधालय के अध्यापक श्री अजय अरोड़ा द्वारा चुने गए I जिसमे प्रथम नमिता, राशिका, द्वितीय शगुन तथा तृतीय शोभना रहीं I मुख्य अतिथि द्वारा इन बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया I इस कार्यशाला की अध्यक्षता विधालय की सेक्रेट्री श्रीमती मीरा कपूर व साइंस क्लब की इंचार्ज श्रीमती संगीता महेश्वरी व नीलिमा जी ने की I

× Chat with Us!