अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) आज मुरलीधर डी ए वी सी सै पब्लिक स्कूल क प्रांगण मे मातृ दिवस बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । कहते हैं कि भगवान् हर जगह उपस्थित नहीं हो सकता इसीलिए उसने माँ बनाई । विधालय मे विभिन्न प्रतियोगिताएं कराइ गई । कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने अपनी माता के लिए ज्वेलरी बनाई । सभी बच्चों ने अपनी अपनी क्षमता अनुसार बड़े उत्साह से अपनी माँ के लिए कर्ण फूल, गले क हार व् मुद्रिका बनाई । कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्र-छत्राओं न फोटो फ्रेम बनाकर अपनी आदरणीय माँ की फोटो लगाई और उसे सुसज्जित किया । तीसरी व् चौथी कक्षा के छात्रों ज्वैलरी बॉक्स बनाये सभी ने अपनी क्षमता अनुसार इन ज्वेलरी बॉक्स को सुसज्जित किया । कक्षा नर्सरी, के जी व् तीसरी चौथी कक्षा के सभी छात्रों की माता के साथ फोटो की वीडियो तैयार कर स्लाइड शो बनाकर भेजा गया । कक्षा नर्सरी मे मातृ दिवस के मौके पर कोलाज बनाये, हैंड पेंटिंग बनाई ।
कक्षा के जी के छात्रों ने कार्ड मेकिंग प्रक्रिया कलाप किया व् अपनी माता के लिए कार्ड बनाये ।कक्षा पहली के छात्रों ने अपने कोमल हाथों से मैक्रोनी द्वारा अपनी माँ के लिए ब्रेसलेट बनवाये और उन पर आई लव यू मोम लिख कर अपना स्नेह प्रकट किया । नर्सरी विंग मे विश्व खेल दिवस के अवसर पर भी विभिन्न दौड़ों मे भाग लिया । नर्सरी व के जी की करोलिंग रेस, कक्षा पहली की फ्रॉग रेस व् दूसरी कक्षा के बच्चों की रेडी टू गो स्कूल रेस आयोजित की जिसमे अनेक छात्रों ने भाग लिया ।विधालय क प्राचार्य डॉ आर आर सूरी जी ने अपने सन्देश द्वारा बच्चों को ये समझाया कि जिस तरह माँ अपने बच्चों के प्रति अपना उत्तरदायित्व भली भांति समझती है वैसे ही बच्चों को भी अपने दायित्वो को समझना चाहिए । माता-पिता के प्रति आज्ञाकारी बनना चाहिए । साथ ही सभी प्रतियोगी छात्रों की उनहोंने भूरी-भूरी प्रशंशा की व् उनका हौसला बढ़ाया ।
जूनियर विंग की सभी गतिविधियां कोऑर्डिनेटर श्रीमती शमा शर्मा की अध्यक्षता मे हुई व् सीनियर वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं श्रीमती प्रभा सैनी, श्री मति अंशु गुप्ता, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी व् श्री पराग रेलन क दिशा निर्देश मे संपन्न हुई । इन प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार है :- ज्वेलरी मेकिंग प्रतियोगिता मे कक्षा नौवीं की रिधिमा, दसवीं मे विष्णु बिंदल तथा बारहवीं मे समृद्धि तथा नवनीत प्रथम रहे । ज्वेलरी बॉक्स मेकिंग मे कक्षा तीसरी से दक्षिता तथा भव्या, कक्षा चौथी से आर्यंश तथा चैतन्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । फोटो फ्रेम मेकिंग प्रतियोगिता मे कक्षा पांचवी से आराध्या कक्षा छठी से वंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कक्षा सातवीं से अंशिका व् कक्षा आठवीं से गायत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।