हरियाणा में बीजेपी का 21 दिवसीय महासंपर्क अभियान 5 मई से
धनखड़ अपनी क्रियाशीलता से हर बूथ पर पार्टी को मजबूत करने में हो रहे कामयाब
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर अभियान की शुरुआत पार्टी और सरकार में तालमेल का शानदार संदेश
(अम्बाला ज्योतिकण ) गुरुग्राम पब्लिक की भावनाओं को समझने और उस तक पहुंचने का कोई भी मौका भारतीय जनता पार्टी नहीं चूकती। इस बार तो मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने के अवसर को ही पार्टी ने पब्लिक के नजदीक पहुंचने का माध्यम बनाने का न केवल फैसला किया बल्कि 21 लाख परिवारों की भावना जानने और मोदी सरकार की योजनाओं से जोड़ने की तैयारी बड़ी ही योजनाबद्ध है। बीजेपी का 21 दिवसीय महासंपर्क अभियान गुरुवार से शुरू हो रहा है। इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता तो जुटेगा ही, खुद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी 100-100 लोगों से संपर्क करेंगे।
ओमप्रकाश धनखड़ ने इस अभियान का नाम भी ऐसा दिया है, जिससे जनता में भी संदेश जाए और कार्यकर्ताओं में भी।
जी, हां। “जनसेवा के आठ साल-100 से संपर्क” यही वह अभियान होगा, जिसके माध्यम से अगले 21 दिनों तक मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से उन लोगों को भी जोड़ने की कोशिश होगी, जो जानकारी के अभाव में अभी तक इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। 5 मई से लेकर 26 मई तक चलने वाले इस महासंपर्क अभियान की अहमियत इसी बात से आंकी जा सकती है कि गत शनिवार को योजना बनाने के लिए हुई बैठक में मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर अपने सुझाव दिए थे और प्रदेश अध्यक्ष के विजन की सराहना करते हुए इस अभियान को महत्वपूर्ण और जनहित के लिए जरूरी बताया था। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने तो ओमप्रकाश धनखड़ की खुले मन से प्रशंसा करते हुए उनको अब तक का सबसे क्रियाशील प्रदेश अध्यक्ष बताने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। इससे भी बड़ी बात यह रही कि सभी मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों ने भी अनिल विज की इस बात का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया था।