भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवीन ढुल ने खिड़वाली में दिया हरियाणा प्रगति रैली का निमंत्रण।

 भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवीन ढुल ने खिड़वाली में दिया हरियाणा प्रगति रैली का निमंत्रण हरियाणा प्रगति रैली में युवाओं की होगी बड़ी भागीदारी 

(अम्बाला ज्योतिकण ) हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा प्रगति रैली कर रहे हैं उसी श्रंखला में जाट कॉलेज मैदान में कल 4 मई बुधवार को शाम 5:00 बजे होने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवीन ढुल ने गांव खिड़वाली के घर-घर में पहुंचकर गांव के प्रत्येक  वर्ग से निजी तौर पर मिलकर हरियाणा प्रगति रैली में पहुंचने का निमंत्रण देते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद शहर में मुख्यमंत्री की पहली बड़ी रैली होने जा रही है। नवीन ढुल ने गांव के युवाओं से कहा कि  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा एक हरियाणवी एक के सपने को साकार किया है यह इसी बात से सिद्ध हो जाता है

कि प्रदेश के मुखिया ने सभी 90 विधानसभा में चाहे वहां भाजपा का विधायक हो या किसी अन्य पार्टी का सामान विकास करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए बड़ी घोषणा करके जिले को बड़ी सौगात देने का काम करेंगे। नवीन ढुल ने बताया कि हरियाणा प्रगति रैली में युवाओं की बड़ी भागीदारी होगी।इस अवसर पर जोगेंद्र हुड्डा, श्री भगवान हुड्डा, जगमाल, वीरेंद्र प्रधान, श्री भगवान मुद्गल, अमित, वजीर, कृष्ण हुड्डा, विजय मुदगिल, आजाद, बनीसिंह, जय सहगल, हर्षित मिगलानी एवम जोगेंद्र जोगा सहित दर्जनों साथी मौजूद रहे।

× Chat with Us!