गृहमंत्री विज ने माँ दुर्गा व काली के खिलाफ अश्लील शब्द बोलने वाले निहंग पर शांडिल्य की शिकायत पर कारवाई के दिए आदेश

गृहमंत्री विज ने माँ दुर्गा व काली के खिलाफ अश्लील शब्द बोलने वाले निहंग पर शांडिल्य की शिकायत पर कारवाई के दिए आदेश एटीएफआई सुप्रीमो शांडिल्य ने श्री अकाल तख्त से निहंग को सिख कौम से निकालने की मांग कीशांडिल्य बोले : हिन्दू नेता हरीश सिंगला के खिलाफ मुकदमा रद्द हो 

(अंबाला ज्योतिकण ) एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को माँ दुर्गा व माँ काली के खिलाफ अश्लील टिपणी करने पर निहंग सिंह के खिलाफ 100 करोड़ सनातनियो की धार्मिक भावनाएं भड़काने व देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के डीजीपी व अंबाला के एसपी को वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के सिखों को भी काली माता मंदिर पर हमला करने वाले खालिस्तानियों व माँ दुर्गा व माँ काली के खिलाफ अश्लील शब्दो का इस्तेमाल करने वाले निहंग के खिलाफ सड़को पर उतरना चाहिए ।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से मांग की है वो तुरंत तथाकथित निहंग को सिख कौम से निकालें व काली माता मंदिर पर हुए मामले की निंदा करनी चाहिए  शांडिल्य ने कहा कि न तो श्री गुरु ग्रंथ साहब में कही हिंदू देवी-देवताओँ के खिलाफ कोई ऐसा शब्द नही है जिससे हिन्दू सिख भाई चारा कमजोर हो। शांडिल्य ने कहा कि जिस निहंग ने माँ काली व माँ दुर्गा के खिलाफ अश्लील शब्द कहे वो पाकिस्तानी आतंकवदियों से भी ज्यादा खतरनाक है और यह निहंग देश की अमन शांति के लिए बहुत बड़ा खतरा है ऐसे लोग पंजाब में आतंकवाद लाना चाहते हैं जो एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया इनके मंसूबे पूरे नही होने देगी और इस निहंग को सजा दिला कर ही वो शांत होंगे। उन्होंने कहा कि सौ करोड़ हिन्दुओ को पटियाला काली माता मंदिर आकर ऐसी ताकतों का विरोध करना चाहिए।

× Chat with Us!