राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत एक लघु नाटक का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य कलाकार लकी गुप्ता थे जिन्होंने एकल प्रस्तुति देते हुए नाटक ” मां मुझे टैगोर बना दे” का मंचन किया । लकी गुप्ता जम्मू के थिएटर कलाकार हैं और उनकी प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकगण को भावुक करते हुए एक सफल आयोजन को अंजाम दिया ।इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने कलाकार का स्वागत करते हुए कहा कि जीवन की कठिन परिस्थितियों को जितनी आसानी से और जिस भावपूर्ण तरीके से आपके सामने प्रस्तुत किया गया वो काबिले तारीफ है ।
उन्होंने विद्यार्थियों से इस प्रस्तुति से कुछ सीख लेने और अपने माता पिता के प्यार को समझने और उनका आदर करने का आग्रह किया । उन्होंने लकी गुप्ता को स्मृति चिन्ह और सराहना पत्र प्रदान करते हुए उनकी प्रस्तुति की सराहना की । कार्यक्रम के अंत में संस्थान की कल्चरल सेल के प्रमुख भारत भूषण ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जे एस नारंग, रामनिवास, प्रीति श्रीवास्तव, नीतू गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे ।