अंबाला (ज्योतिकण न्यूज) : पंजाब में कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू को बड़ा झटका देते हुए मुख्यमंत्री चेहरे की रेस से आऊट करते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को अपना चेहरा घोषित किया। कांग्रेस के इस फैसले के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ना घर के रहे ना घाट के। समय रहते कांग्रेस को भी पता चल गया कि नवजोत सिद्धू पीठ पर छूरा मारने के आदी हो चुके हैं और उन्हें अपने अलावा कुछ नजर नहीं आता। अनिल विज ने कहा कि नवजोत सिद्धू को आदत है जिस थाली में खाता है उसी में छेद करता है।
अनिल विज ने कहा कि नवजोत सिद्धू ने लुधियाना रैली में अपने आका राहुल गांधी को भी तू-तड़ाक कर संबोधन दिया। जो उसकी बौखलाहट का नतीजा था। मुख्यमंत्री की रेस से बाहर होने के बाद अनिल विज ने कहा कि सिद्धू के पास अब एक ही रास्ता बचा है वो है मुंबई का। सिद्धू को ना राजनीति आती है, ना उसे बड़े-छोटे की इज्जत करनी आती है नवजोत सिद्धू के अहंकार के चलते कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू को सीएम चेहरे से किनारे कर दिया। दिल के आरमां आसूंओं में बह गए।