राजपुरा से जगदीश जग्गा, डेराबस्सी से संजीव खन्ना और घन्नौर से विकास शर्मा की जीत तय : सर्वे

अंबाला (ज्योतिकण न्यूज) : भाजपा के लिए पंजाब के राजपुरा, डेराबस्सी व घन्नौर से अच्छी खबर आ रही है। राजपुरा से भाजपा उम्मीदवार जगदीश जग्गा, भाजपा के डेराबस्सी के उम्मीदवार संजीव खन्ना व घन्नौर से भाजपा उम्मीदवार विकास शर्मा की जीत तय है। ज्योतिकण समाचार पत्र ने इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ताजा सर्वे किया जहां भाजपा के लिए फलदार खबर यह है कि इन तीनों सीटों पर कमल खिल रहा है। जगदीश जग्गा पटियाला जिला में सबसे अधिक मार्जन से सर्वे के मुताबिक जीत रहे हैं। इसका बड़ा कारण जगदीश जग्गा की आम आदमी में पकड़ बताई जा रही है। जगदीश जग्गा लंबे समय से राजपुरा के लोगों के दुख सुख के साथी हैं

वहीं डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजीव खन्ना अपने नजदीकी कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र ढिल्लो पर हावी पड़ रहे हैं और जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं। जबकि डेराबस्सी में आम आदमी पार्टी व अकालीदल तीसरे व चौथे नंबर पर आने की लड़ाई लड़ रहे हैं। संजीव खन्ना ने चंद दिनों में ही डेराबस्सी विधान सभा क्षेत्र के लोगों के साथ सांझ बनाई और लोगों के दिल में छा गए। जो लोग उन्हें कमजोर उम्मीदवार समझ रहे थे लेकिन खन्ना छुपे रुस्तम निकले और सर्वे के मुताबिक डेराबस्सी से जीत रहे हैं। वहीं घन्नौर विधानसभा क्षेत्र से आम परिवार से उठकर आए गांव घन्नौर के विकास शर्मा का मुकाबला आदमी पार्टी के गुरलाल घन्नौर के साथ है। लेकिन विकास शर्मा आम आदमी पर भारी पड़ रहे हैं। और विकास का जीतना सर्वे के मुताबिक तय है। क्योंकि घन्नौर गांव में जन्मे विकास शर्मा भाजपा की वोट के साथ साथ अपनेपन व सहानुभूति की वोट भी ले रहे हैं क्योंकि व एक आम परिवार से संबंध रखते हैं।

× Chat with Us!