गृह मंत्री अनिल विज ने कहा 24 कैरेट विश्वास पुलिस जनता में बनाएं
हरियाणा पुलिस सुनिश्चित करें कि प्रदेश की जनता उन पर गर्व कर सके,विज ने जनता को कोरोना से सावधान रहने को कहा
अंबाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरे द्वारा अधिकारियों व थानों में भेजी शिकायतें पैंडिंग रखने वाले अधिकारी काम करने की आदत डाल लें, लोगों की समस्याएं सुनने की आदत डाल लें अन्यथा फिर थानों में मेरे छापों के लिए तैयार रहें और ऐसे अधिकारियों को नहीं बख्शूंगा जो शिकायतों को दबाकर बैठे हैं। गृह मंत्री अनिल विज आज ज्योतिकण से विशेष बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही है कि महिला थानों में शिकायतें पैंडिंग पड़ी हैं। समय रहते पुलिस अधिकारी, कर्मी संभल जाएं। अनिल विज ने कहा कि कुछ पुलिस विभाग में ऐसे लोग तैनात हैं जो विभाग को बदनाम कर रहे हैं ऐसे लोगों का इलाज भी तय है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके पास अगर 100 शिकायतें आती हैं तो उसमें 95 पुलिस विभाग से संबंधित होती हैं। हालांकि बहुत जिलों में पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव आया है लेकिन वह चाहते हैं कि पूरे प्रदेश में पुलिसिया सिस्टम में बदलाव आए। थाना चौकियों में कार्रवाई प्रक्रिया में तेजी आए ताकि लोगों का विश्वास पुलिस पर बढ़े। अनिल विज ने यह भी कहा कि लोगों का पिछले दो सालों में हरियाणा पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें 24 कैरेट विश्वास पुलिस जनता में बनाएं। उन्होंने 112 सुविधा पर संतुष्टि जताई। अब धीरे धीरे लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है। लेकिन अनिल विज ने कहा कि वह चाहते हैं कि हरियाणा में राम राज बने लोगों को थाने तक भी ना जाना पड़े। संबंधित चौकी में ही इंसाफ मिले। हरियाणा भयमुक्त बने, क्राईम मुक्त बने। हरियाणा में नशा तस्करी खत्म हो ताकि हमारी युवा पीढ़ी शिक्षा की ओर आगे बढ़े। वहीं अनिल विज ने एक बार फिर जनता से कोरोना से सावधान रहने को कहा। और जरूरी हो तो सफर करें, भीड़ का हिस्सा ना बनें, मास्क पहनें, साबुन से हाथ धोएं। अभी कोरोना का डर है। यदि दिसबंर ठीक-ठाक चला गया तो उम्मीद है कि तीसरी लहर ना आ पाए इसके लिए आम जनता को संकंल्पबद्ध होना होगा। कोरोना सरकार नहीं जनता फैलाएगी। अगर कोरोना की तमाम सावधानियां बरती जाएं तो बचाव हो सकता है। अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस सुनिश्चित करें कि प्रदेश की जनता उन पर गर्व कर सके।