रत्न लाल कटारिया ने प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर दिया तुरंत इस्तीफा, बन सकते हैं कटारिया राज्यपाल
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं आरएसएस में जबरदस्त पकड़ रखने वाले और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति विश्वसनीय केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने आज प्रधानमंत्री मोदी के कहने के तुरंत बाद इस्तीफा सौंप दिया है। रत्न लाल कटारिया जब केंद्रीय मंत्री नहीं थे तब भी कहते थे वह तो मोदी के हनुमान भक्त हैं और भारत के प्रधानमंत्री के एक बार कहने के बाद तुरंत इस्तीफा दे दिया जबकि लोग गांव के पंच के पद से भी इस्तीफा देने से पहले 100 बार सोचते हैं। रत्न लाल कटारिया के केंद्रीय मंत्री से इस्तीफे के बाद सुनीता दुग्गल का केंद्रीय मंत्री बनना तय है। रत्न लाल कटारिया से आज ज्योतिकण से बातचीत हुई उन्होंने कहा कि जो दिया पार्टी ने दिया जो केंद्र में सम्मान दिया मोदी ने दिया, और पार्टी के लिए अपना सर भी कटवाने को तैयार हैं। वहीं दिल्ली में चर्चा है कि दलित नेता रत्न लाल कटारिया को भाजपा हाईकमान किसी बड़े राज्य का राज्यपाल बना सकती है। लेकिन रत्न लाल कटारिया ने कहा कि जहां पार्टी बिठाएगी वहां बैठेंगे, जहां भेजेगी वहां जाएंगे। भाजपा उनकी मां है और सदा मां के चरणों मे ही रहेंगे।