अम्बाला शहर की छत्तीस बिरादरी जल्द देगी असीम गोयल को विकास पुरुष आॅवार्ड : पंजाबी नेता सुंदर ढींगरा

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): पंजाबी समाज के दिग्गज नेता और छत्तीस बिरादरी में पकड़ रखने वाले और समाज के हर वर्ग के दुख सुख में खड़ने वाले पंजाबी नेता सुंदर ढींगरा ने आज ऐलान किया कि जल्द ही अम्बाला शहर के दूसरी बार विधायक असीम गोयल को छत्तीस बिरादरी विकास पुरुष आॅवार्ड से नवाजेगी। सुंदर ढींगरा ने कहा कि असीम गोयल ने पिछले सात साल में अम्बाला शहर में इतने विकास करवा दिए जो विकास 1966 के बाद किसी विधायक ने नहीं करवाए। असीम गोयल विकास कार्यों के साथ साथ एक समाज सेवी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि असीम गोयल एक ऐसे विधायक बन चुके हैं जिनकी सोच व कार्यप्रणाली की प्रशंसा विपक्ष भी करता है।

× Chat with Us!