अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): अग्रसैन चौक के पीछे व डा. एनपी सिंह हस्पताल के नजदीक होटल अमर पैलेस जो साफ सुथरे एवं शाकाहारी भोजन के लिए हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में जाना व पहचाना जाता है। होटल अमर पैलेस कई दशकों से इस व्यवसाय से जुड़ा हुआ है और कभी भी होटल के जुड़े प्रबंधकों ने क्वालिटी से समझौता नहीं किया। होटल अमर पैलेस के मैनेजर नरेश ने बताया कि होटल अमर पैलेस में ग्राऊंड फ्लोर पर बगिया रैस्टोरैंट में सुबह 11 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक सभी तरह के फूड्स पर 15 प्रतिशत छूट 1 अगस्त 2021 तक देने का फैसला लिया गया। होटल अमर पैलेस द्वारा इस स्कीम को सोशल मीड़िया में आते ही होटल में ग्राहकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि भले ही 15 प्रतिशत फूड में डिस्काऊंट है लेकिन कोरोना की तमाम शर्तों को होटल मालिक विकास जैन द्वारा सख्ती से लागू करवाया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक 97294-97214, 88222-87222 पर संपर्क किया जा सकता है।