जब सीएम खट्टर के खिलाफ जनता को भड़काने के लिए कुछ नहीं मिला तो चढूनी ने खट्टर को पाकिस्तानी बताया : विज

गुरनाम सिंह चढूनी ने सीएम खट्टर को पाकिस्तानी बताकर विश्व में बैठे पंजाबियों का किया अपमान

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि खट्टर के दिल में हिंदुस्तान था तब वह पाकिस्तान से हिंदुस्तान आए

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन फेल हो चुका है और किसान नेता हताष हो चुके हैं। यही कारण है कि वह बोलने से पहले तोलने का प्रयास भी नहीं कर रहे। अनिल विज ने गुरनाम सिंह चढ़ूनी के उस ब्यान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होेंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पाकिस्तानी बताया। चढूनी का यह ब्यान उनकी बौखलाहट का नतीजा है। जब खट्टर सरकार के खिलाफ चढूनी को बोलने के लिए कुछ नहीं मिला तो खट्टर को पाकिस्तानी बता दिया। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चढूनी यह ब्यान देकर हिंदुस्तान सहित विश्व में बैठे पंजाबी समाज व पंजाबियत का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि खट्टर के दिल में हिंदुस्तान बसता था इसलिए खट्टर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आए। उन्होंने कहा कि किसान नेता इस तरह की ब्यानबाजी कर हरियाणा नहीं देश की जनता में अपना विश्वास खो रहे हैं। उन्होेंने खट्टर को दिल आत्मा से हिंदुस्तानी बताया। अनिल विज ने कहा कि यदि खट्टर पाकिस्तानी होते तो वह पाकिस्तान में रह जाते। ज्योतिकण से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि किसान आंदोलन की आज कोई लीडरशिप नहीं है और जो असली किसान है वह केंद्र सरकार के तीन बिलों को समझ चुके हैं। उन्होेंने कहा कि जिस तरह की ब्यानबाजी किसान नेता चाहे चढूनी हो या राकेश टिकैत उनकी भाषा संसदीय नहीं है उनके ब्यानों से कहीं नहीं लगता कि वह तीन बिल को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। उनकी भाषा तो देश का माहौल खराब करने, देश में अराजकता फैलाने वाली है। जिस तरह की किसान नेता हरकत कर रहे हैं, जिस तरह की शैली का इस्तेमाल कर रहे हैं आने वाले समय में इनके घर में भी इनका सम्मान खत्म हो जाएगा। क्योंकि गुरनाम सिंह चढूनी का खट्टर को लेकर दिया ब्यान कि वह पाकिस्तानी है बिना सिर पैर, बिना मतलब और दिए ब्यान में चढूनी की हताशा झलकती है। अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के सीएम को किसी से सर्टीफिकेट लेने की जरूरत नहीं। उनको लोगों ने वोट देकर 2014 व 2019 में हरियाणा की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में भेजा और उस पंचायत के चुने अन्य भाजपा विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। हां आने वाले दिनों में चढूनी के इस ब्यान का जवाब हिंदुस्तान की पंजाबियत देगी।

× Chat with Us!