आज नगर निगम के हाउस की पहली बेठक थी जिसमे कांग्रेस के पार्षद हाउस की बेठक मैं पहुँचे, बैठक ख़त्म होने के उपरांत सभी पार्षद पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास पर पहुँचे वहाँ पर चन्द्रमोहन जी के नेतृत्व मै कांग्रेस के सभी सातों पार्षदों की मिटीगं हुई पार्षद सलीम खान, पार्षद संदीप सोही,पार्षद अक्षदीप चोधरी,पार्षद गुरमेल कोर,पार्षद उषा रानी,पार्षद गोतम प्रशाद, पार्षद पंकज,”जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा भी मोजुद थे, मीटिंग मैं सभी सातों पार्षदों ने सर्वसम्मति से पार्षद सलीम खान को नगर निगम के लिये अपना नेता चुना ओर मिटींग ख़त्म होने के उपरांत सभी पार्षदों ने चन्द्रमोहन जी से आशीर्वाद लिया और सलिम खान ने चन्द्रमोहन जी को विश्वास दिलाया की में कांग्रेस के सभी पार्षदों के साथ मिलजुल कर एक मत रुप से पचकुलां के विकास के लिये जी-जान से प्रयासरत रहेंगे।