अनिल विज के आह्वान पर अम्बाला छावनी वार्ड नम्बर 22 व 30 में भाजपा द्वारा लगाया गया कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प।

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज़) –

मीडिया प्रभारी प्रभारी अभिकान्त वत्स ने बताया की गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आव्हान पर व सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिंपल के सहयोग से आज वार्ड नंबर 30 हनुमान मंदिर ओल्ड सब्जी मंडी में वार्ड प्रधान आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सिनेशन टीकाकरण का कैंप लगाया गया। इस टीकाकरण कैम्प में 18 वर्ष की आयू से अधिक के सभी नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई। कल और आज इस कैम्प में कुल 260 नागरिकों को पहला व दूसरा टीका लगाया गया। वार्ड नम्बर 22 शिव मंदिर के पास धर्मशाला में सदर मंडल उपप्रधान प्रमोद लक्की व वार्ड प्रधान जंग बहादुर पाल की उपस्थिति में 450 लोगों को पहली व दूसरी वेक्सीन की डोज लगाई गई। स्थानीय लोगों में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए काफी उत्सुकता दिखाई दी। कैम्प में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खान पान की व्यवस्था भी करवाई गई थी। इस अवसर पर वार्ड प्रधान आशीष अग्रवाल ने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री के आदेशानुसार यह टीकाकरण अभियान रोजाना सुबह 10:00 बजे से से दोपहर 3:00 बजे तक हनुमान मंदिर ओल्ड सब्जी मंडी में लगाया जाएगा और इस टीकाकरण कैंप में 18 वर्ष से ऊपर की सभी आयु वालों को पहली दूसरी डोज लगाई जाएगी।

कोरोना वायरस को देश से पूरी तरह से हटाने के लिए देशवासी काफी उत्साहित है। टीकाकरण कैम्प में क्षेत्र निवासियो ने अपने परिवार के साथ पहला टीका लगवाया। अम्बाला छावनी के नागरिकों ने वैक्सिनेशन के प्रति विपक्षी पार्टियों के झूठ और भ्रम को नजरअंदाज किया। वैक्सीन को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आया। कैम्प में आए लोगों ने कहा कि कोरोना से बचाव वैक्सीन लगाने से ही हो सकता हैं। नागरिकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पर विश्वास जताते हुए टीका लगवाया और टीकाकरण अभियान सफल बनाया। सोशल डिस्टेंसिंग तथा सरकार द्वारा कोरोना से बचाव की गाइडलाइन के अंतर्गत यह कैम्प लगाया गया। क्षेत्र निवासियो ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया। इस दोनों टीकाकरण कैंप में मुख्य रूप से वार्ड प्रधान आशीष अग्रवाल, विकास जैन, सदर मंडल उपप्रधान प्रमोद लक्की, वार्ड प्रधान जंग बहादुर पाल, बूथप्रधान अनुज गोयल बंटी, आशीष जयसवाल, सुनीता अरोड़ा, ज्योति मीत, साहिल अग्रवाल, लक्की बुद्धिराजा, विनोद जोहर, सुशील रस्तोगी, सदर मंडल उपप्रधान प्रमोद कुमार लक्की, वार्ड प्रधान जंग बहादुर पाल, प्रमोद शर्मा, रवि वर्मा, सोहनलाल चीफ, ओपी डोगरा, ज्ञान ठाकुर, साहिल, गिरधारी लाल, विपिन राणा, सुरेश सिंह, तपम बलेचा, रोहित चौहान, प्रदीप कुमार, बलकार सिंह, राजेश कुमार, हैप्पी, मनप्रीत, कश्मीरा, विनोद कुमार, नन्हा, विकास पराचा, अमित साहनी, वेद सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

× Chat with Us!