अम्बाला शहर के हर्बल पार्क के नजदीक बनेगा एक और भव्य पार्क,डीसी अम्बाला ने की मीटिंग
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) उपायुक्त विक्रम सिंह ने हर्बल पार्क व केन्द्रीय कारागार के नजदीक खाली पड़ी भूमि पर पार्क बनाए जाने को लेकर आज लोक निर्माण विश्राम गृह में राजस्व विभाग, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग व अन्य सम्बधिंत विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक लेते हुए पार्क के निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की और इस विषय को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए l उपायुक्त ने कहा कि इस खाली पड़ी भूमि पर जो पार्क बनाया जाएगा वह हर्बल पार्क से भी बड़ा पार्क होगा। उन्होनें मौके पर जाकर सम्बधिंत विभाग के अधिकारियों से पार्क को बनाए जाने को लेकर चर्चा की और कहा कि लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, नगर निगम व वन विभाग के अधिकारी बेहतर समन्व्य के साथ कार्य करते हुए पार्क के निर्माण को लेकर जो भी औपचारिकताएं पूरी करनी है वे तीव्रता से करें ताकि पार्क के निर्माण में कोई बाधा न आ सकें। उन्होनें कहा कि पार्क के बनने के बाद इस जगह की सुन्दरता बढ़ेगी और लोगों को पार्क की सुविधा भी मिल सकेगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को उक्त जगह की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए, वहीं वन विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि इस जगह पर जो भी पेड़ जर्जर हैं या टहनियां झुकी हुई है उन्हें वहां से हटवाएं।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी कहा कि इस जगह की पैमाईश भी करवाना सुनिश्चित करें ताकि पूरी जमीन का चयन हो सकें और उसके बाद इस पार्क के निर्माण कार्य को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा सकें। उन्होंने इस कार्य पूरे के लिए मोनिटरिंग करने के लिए एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता को निर्देश दिए। उपायुक्त ने इससे पहले हर्बल पार्क के सामने जेल विभाग की खाली पड़ी भूमि का भी जायजा लिया। उन्होंने क हा कि इस भूमि को भी प्रयोग करते हुए यहां पर कैन्टीन की व्यवस्था के साथ-साथ लोगो के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए उन्होनें सम्बधिंत विभाग के अधिकारियों को जेल विभाग के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्व्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हर्बल पार्क के सामने खाली पड़ी जमीन को पार्क बनाए जाने के लिए यहां का जायजा लिया गया हैं। वन विभाग के बेहतर समन्व्य के साथ यहां पर पार्क बनाने का काम किया जाएगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आक्सीवन वाटिका हर जिले में बनाने का प्रावधान किया गया हैं। यदि यहां पर आक्सीवन वाटिका के तहत निर्धारित मापदण्ड पूरे होते हैं तो यहां पर इसे बनाने का काम किया जाएगा। उन्होनें निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कहा कि इस पार्क के निर्माण से सम्बधिंत कार्यो की औपचारिकताओं में तीव्रता लाएं।