चावला अपनी पत्नी अमीशा को निगम चुनावों में आजाद चुनाव लड़वाते तो इससे ज्यादा वोट अमीशा चावला को पड़ सकते थे !
अम्बाला (JYOTIKAN.COM) :2019 विधानसभा चुनावों में निर्मल सिंह ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था उस वक्त निर्मल सिंह को 55 हजार वोट मिले थे लेकिन उस वक्त निर्मल सिंह के चुनाव सारथी बिट्टू चावला भी थे। और निर्मल सिंह ने बिट्टू चावला की धर्मपत्नी अमीशा चावला को हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट की तरफ से मेयर पद के लिए उतारा था। लेकिन निर्मल सिंह को आज से एक साल पहले विधानसभा चुनाव में 55 हजार वोट मिले थे लेकिन निर्मल सिंह की पार्टी हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट की उम्मीदवार अमीशा चावला को मात्र 16 हजार 421 वोट ही मात्र मिल पाए।
शहर में मेयर चुनाव के नतीजे आने के बाद चर्चा है कि बिट्टू चावला को निर्मल सिंह की वोट नहीं मिली और जो अमीशा चावला को 16 हजार 421 वोट मिली हैं वो निर्मल सिंह के नाम की नहीं मिली बल्कि वह वोट बैंक बिट्टू चावला का है। इसलिए लोगों में यह भी चर्चा है कि यदि बिट्टू चावला अपनी पत्नी अमीशा चावला को निगम चुनावों में आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़वाते तो इससे ज्यादा वोट अमीशा चावला को पड़ सकते थे। देखते हैं आने वाले दिनों में बिट्टू चावला निर्मल सिंह के हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट में ही रहते हैं या फिर निर्मल सिंह की पार्टी को किनारा करेंगे।