डॉ. वंदना के ‘राज’ के लिए शांडिल्य निवास पर पहुंचे ‘हंस’ व ‘धनखड़’
पैट्रोल पम्प एसोसिएशन, मिक्सी एसोसिएशन, वैश्य समाज, सिख समाज व ब्राह्मण समाज ने दिया डॉ. वंदना शर्मा को पूर्ण समर्थन
अम्बाला (JYOTIKAN.COM): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास स्थान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़,लोकसभा सांसद व सूफी गायक पद्मश्री हंसराज हंस , विधायक असीम गोयल मेयर प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा के लिए वोट की अपील करने के लिए पहुंचे। शांडिल्य के निवास पर हजारो लोगों ने ओमप्रकाश धनखड़, पद्मश्री हंसराज हंस व विधायक असीम गोयल का जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर ब्राहमण महापंचायत की ओर से वीरेश शांडिल्य ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को समर्थन पत्र सौंपकर भाजपा मेयर प्रत्याशी व सभी पार्षदों को खुला समर्थन देने का एलान किया । इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा ने भी हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अम्बाला शहर की जनता सोच समझकर वोट का इस्तेमाल करें और बाहरी व्यक्ति को वोट न दें । उन्होंने कहा अगर भाजपा के पक्ष वोट न हुई तो भविष्य में हस्ताक्षर के लिए भी लिए मेयर को ढूंढना मुश्किल हो जाएगा और विकास कार्य तो डोर की बात हैं । वहीं हंसराज हंस ने भी अपने सूफी गीतों के माध्यम से विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि अम्बाला शहर की जनता डॉ. वंदना शर्मा को जितवाये उसके बाद सब का धन्यवाद करने वह सूफी कार्यक्रम में अम्बाला की जनता को गीत सुनाकर जीत का जश्न मनाएंगे । वहीं हंसराज हंस ने वीरेश शांडिल्य को बब्बर शेर की संज्ञा दी और कहा कि शांडिल्य जैसे लोगों की देश को जरूरत है । वहीं हंसराज हंस ने शांडिल्य परिवार की भी तारीफ की।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार के बाद निगम की भी सरकार आप लोगों की होगी तो विकास का पिटारा खुलेगा और जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम चुनाव मैदान में क्षेत्र के विकास व उत्थान का एक विजन लेकर उतरे हैं। धनखड़ ने शांडिल्य को भी विशाल कार्यक्रम का आयोजन करने पर बधाई दी। शांडिल्य ने कहा डॉ. वंदना शर्मा की जीत निश्चित है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि डॉ वंदना शर्मा की जीत के बाद असीम गोयल व डॉ. वंदना की जोड़ी अम्बाला में विकास की सुनामी लेकर आएगी। इस अवसर पर डॉ. वंदना शर्मा को पैट्रोल पम्प एसोसिएशन की तरफ से अशोक अग्रवाल, नवरत्न गर्ग, अंकुर अग्रवाल ने समर्थन दिया। वहीं मिक्सी एसोसिएशन से अश्वनी गोयल व रोबिन गोयल ने समर्थन दिया। पालिका विहार रैजिडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन से जगमोहन जोली व रविंद्र वशिष्ठ ने समर्थन दिया। वहीं सिख समाज से कुलवंत सिंह मानकपुर, इंद्रजीत सिंह, बलदेव सिंह, अमनदीप सिंह, ने ओपी धनखड़ व हंस राज हंस को सिख समाज की शान का प्रतिक पगड़ी, श्री साहिब व सिरोपा देकर धनखड़ को सम्मानित किया व भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा, धुम्मन सिंह किरमिच, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य बलकेश वत्स, अम्बाला छावनी सदर मंडल के प्रधान राजीव डिम्पल, आशीष अग्रवाल, सेठ मदन लाल, डीपी पसरीचा, गुलशन सोनू, सुरेश शर्मा, दविंद्र लक्की, अरुण शर्मा, साहिल वैध, विपिन भारद्वाज, पारस शर्मा, दीपक नटराज, दीपक बिड़लान, पंकज शांडिल्य, नीलम शर्मा, संगीता वालिया, रमा रानी, किरण मित्तल, मेघा मित्तल, साहिल कक्कड़, सविता जैन समेत हजारों लोग मौजूद थे।