दो अग्रणीय किसान “मेहर चंद” और “रीटा देवी” को सम्मानित किया गया
अम्बाला (JYOTIKAN.COM) गृह विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा हरियाणा के हर जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों में “शिशु आहार दिवस” के अंतर्गत ऑनलाइन स्लोगन कंपटीशन करवाया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय और चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अंबाला जिले के ही थे। प्रथम पुरस्कार अंबाला की प्रतिभागी “सोनिका खुराना” को मिला, जिनका स्लोगन था “यह प्रेम है,शक्ति है, अमृतधारा है, मां के दूध में औषधीय गुण सारा है”, द्वितीय पुरस्कार तुलसी और चतुर्थ स्थान सरोजबाला को दिया गया। प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ बलवान सिंह व अन्य विशेषज्ञ सुनीता अहूजा व डॉ देवेंद्र चहल द्वारा सम्मानित किया गया और प्रो डॉ जेएन भाटिया विशेष रुप से उपस्थित रहे। साथ ही “वर्चुअल किसान दिवस” के उपलक्ष में सीसीएस हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार के वैज्ञानिकों ने प्रशिक्षार्थियों को ऑनलाइन संबोधित किया और उस उपलक्ष में दो अग्रणीय किसान “मेहर चंद” और “रीटा देवी” को सम्मानित किया गया।