अगर पीएम मोदी ने कृषि बिल निरस्त किया तो उनका कद सरदार पटेल व छोटूराम से भी बड़ा हो जाएगा : वीरेश शांडिल्य
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि बिल को निरस्त कर धरतीपुत्रों को राहत दें । शांडिल्य ने कहा पीएम मोदी इस मामले में खुद हस्तक्षेप करें व उन्हें खुद किसानों के बीच जाकर उनकी मांगों को सुनकर उनकी मांगों को मानना चाहिए और उन्होंने इज्जत से उनके घरों तक वापिस पुलिस के काफिले के साथ भेजना चाहिए । उन्होंने किसानों से भी कहा की बड़ी से बड़ी समस्या का हल बातचीत ही है इसलिए किसान सरकार से बातचीत करें व जल्द आंदोलन खत्म करें । उन्होंने कहा अगर मोदी ऐसा करते है तो उनका सरदार पटेल व सर छोटूराम से भी बड़ा कद देश मे हो जाएगा । शांडिल्य ने कहा खेत मे किसान और सीमा पर जवान इससे बढ़कर कुछ नहीं है । शांडिल्य यहीं नही रुके उन्होंने कहा मोदी लोकप्रिय प्रधानमंत्री है और उन्होंने भारत का नाम पूरे विश्व मे सवर्ण अक्षरों में लिखा है इसलिए वह किसान बिल रदद् न करने की जिद्द न पकड़े और लाखों किसानों के हित में फैंसला लें ।
शांडिल्य ने कहा मोदी किसानों की मांगें मानते हुए अपने वजूद को बढ़ाए । शांडिल्य ने कहा मोदी भारत माता के सपूत है और श्री राम मंदिर निर्माण कर व धारा 370 का खात्मा कर मोदी ने विश्व मे अपना परचम लहराया है इसलिए मोदी इस बिल के कारण अपनी छवि खराब न होने दें । शांडिल्य ने कहा एटीएफआई व हिन्दू तख्त नही चाहता कि मोदी की छवि देश मे कमजोर हों । उन्होंने कहा पीएम मोदी की इस देश को जरूरत है उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुर बनने की ओर अग्रसर है । शांडिल्य ने किसानों की तारीफ भी की जो उन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चलने का फैंसला किया जो सराहनीय है । शांडिल्य ने कहा किसान कभी खालिस्तानी सोच नही हो सकता वह तो देश का अन्नदाता है जो देश को पाल रहा है । उन्होंने कहा आईबी व अन्य एजेंसियां किसान आंदोलन की आड़ में कोई शरारती तत्व माहौल खराब न करें इसपर नजर रखें ।