मोदी भी धरती पुत्रों का करते हैं सम्मान, किसान रहें बेफिक्र मोदी के दिल में हर वक्त जय जवान जय किसान
अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ज्योतिकण से बातचीत करते हुए किसानों को आह्वान किया कि प्रधानमंत्री मोदी भी करते हैं धरती पुत्रों से प्यार। प्रधानमंत्री मोदी जी जो तीन बिल लाए वो किसानों का सुरक्षा कवच, किसान बेफिक्र हो जाएं मोदी के दिल, दिमाग व आत्मा में हर वक्त जय जवान जय किसान है। किसान विपक्ष के बहकावे से दूर हो जाए। अनिल विज ने कहा कि मोदी खून के अंतिम कतरे तक किसानों को पूजते रहेंगे और अनिल विज ने दावा किया किसान को उनका बनता हक मिलेगा। किसान प्रधानमंत्री पर विश्वास रखें और विपक्षी पार्टियों के बहकावे में ना आएं क्योंकि किसान इस बात को समझ लें मोदी भारत के, धरती माता के सच्चे सपूत हैं। किसान को निश्चित तौर पर सम्मान मिलेगा।