अनुभव अग्रवाल भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त, पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी उसको ईमानदारी व बफादारी से निभाऊंगा : अनुभव अग्रवाल

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व भारत सरकार में हरियाणा वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन के निदेशक व प्रसिद्ध उद्योगपति अनुभव अग्रवाल बंटी को भाजपा हाईकमान ने भारतीय जनता पार्टी का जिला अम्बाला का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। मधुरभाषी, ईमानदार पार्टी के लिए समर्पित और लम्बे समय से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने वाले अनुभव अग्रवाल ने ज्योतिकण से बातचीत करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें मिली है उन्हें वह ईमानदारी से निभाएंगे और भविष्य में भी पार्टी जो जिम्मेवारी देगी उसका ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। अनुभव अग्रवाल ने कहा आने वाले मेयर चुनावों में भाजपा की एकतरफा जीत रहेगी। कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के पास तो निगम चुनावों में चुनाव लड़वाने के लिए उम्मीदवार तक नहीं है। उन्होंने कहा कि असीम गोयल अम्बाला शहर के विकास के लिए दिन रात लगे हुए हैं और जब अम्बाला शहर निगम में भाजपा का मेयर व भाजपा के तमाम पार्षद होंगे तो अम्बालाशहर के विकास की चर्चा प्रदेश में होगी।