योगेश्वर ने खून देकर पूरी दुनिया में तिरंगे का नाम रोशन किया,36 बिरादरी एकतरफा वोट दें : विज

पहलवान योगेश्वर ने खून देकर पूरी दुनिया में तिरंगे का नाम रोशन किया उसे 3 नवम्बर को छत्तीस बिरादरी एक तरफा वोट दे : अनिल विज

गृह मंत्री विज के बरौदा के धुंआ धार प्रचार ने भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त की जीत को सुनिश्चित किया

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : शिव रंजन

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज जिन पर लोग विश्वास करते हैं जिनको बतौर गृह मंत्री लोग जस्टिस करने वाला मंत्री बताते हैं अनिल विज जो राजनीति के रूप में एक संस्थान का नाम है और अनिल विज जिसके बारे में यह कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं उसका अनिल विज है यारो। अनिल विज ने भाजपा प्रत्याशी पहलवान योगेश्वर दत्त के लिए बरौदा के दर्जनों गांव व दर्जनों जनसभाओं को संबोधित किया और एक ही बात कही कि योगेश्वर दत्त की जीत बरौदा की जीत नहीं, सोनीपत की जीत नहीं, हरियाणा की जीत नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की जीत होगी। अनिल विज ने कहा भाजपा ने 2019 में योगेश्वर दत्त पर विश्वास किया और जात पात से ऊपर उठकर योगेश्वर दत्त को पार्टी ने टिकट दिया कि योगेश्वर दत्त ने भारतीय तिरंगे का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया अनिल विज ने बरौदा के बड़े बुजुर्गों, नौ जवानों, माताओं, बहनों से एक ही अपील की कि 2019 की कसर अब 2020 में निकाल देना और बरौदा के इलाके का सम्मान का परचम पूरी दुनिया में लहरा देना। अनिल विज के तूफानी दौरों ने योगेश्वर दत्त के चुनावों की हवा बदल दी क्योंकि लोग अनिल विज की बात को सुनते हैं, समझते हैं, उसे स्वीकार करते हैं क्योंकि हरियाणा की जनता यह मानती है कि देश में 2 ही गृह मंत्री सरदार पटेल की तरह काम कर रहे हैं दिल्ली में अमित शाह और हरियाणा में अनिल विज।

यही नहीं अनिल विज ने झोली फैलाकर बरौदा इलाके से अपील की जिस योगेश्वर ने बरौदा, सोनीपत व हरियाणा का नाम रोशन किया उसको 3 नवम्बर को बरौदा की छत्तीस बिरादरी एक तरफा वोट करे ये चुनाव चौधर का नहीं बल्कि इलाके के सम्मान का प्रतिक है उस योगेश्वर को वोट देनी है जिसने अपना लहू देकर भारत के तिरंगे की शान को विश्व में फहराया। और यह बात कर अनिल विज ने सबको भावूक कर दिया कि योगेश्वर दत्त की जीत के बाद बरौदा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का एहसान सूत समेत लौटा देंगे। अनिल विज के दौरे के बाद बरौदा में योगेश्वर दत्त की जीत सुनिश्चित जैसी हो गई है क्योंकि अनिल विज की करनी और कथनी एक जैसी है और अनिल विज के बारे में यह जाना जाता है कि जो कह दिया सो कर दिया।

× Chat with Us!