गब्बर के निशाने पर काम ना करने वाले अधिकारी,अम्बाला के अधिकारी पर गिरी गाज

अम्बाला नगर परिषद के XEN को ढीली कार्यशैली के चलते गृहमंत्री अनिल विज ने किया सस्पेंड 

अम्बाला (ज्योतिकण डेस्क): रियाणा के गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के निशाने पर पनिपत्ग नगर निगम आयुक्त के बाद अम्बाला नगर पालिका के एक्सईएन विकास धीमान निशाने पर आये और आज उन्हें विज द्वारा ढीली कार्यशैली के चलते सस्पेंड कर दिया l अनिल विज ने कहा है कि जो अधिकारी कार्य नहीं करेगा वह घर बैठेगा l अब पुलिस का बाद हरियाणा की निगमों की भी तस्वीर बदलने के मूड में अनिल विज आ चुके है और उनका निगम की व्यवस्था ठीक करने के लिए एक्शन मोड में आ चुके है l बता दें एक्सईएन विकास धीमान पर कई कार्य समय पर न करने के आरोप थे जिसके कारण विज ने इस बात पर नाराजगी जताई व धीमान को सस्पेंड किया l  
× Chat with Us!