क्या खट्टर के नए चीफ सेक्रेटरी ढेसी खुल्लर की तरह अपना सिक्का जमाने में कामयाब होंगे ?

खट्टर ने रिटायर्ड चीफ सैक्रेटरी ढेसी पर जताया विश्वास, ढेसी होंगे खुल्लर की जगह उट खट्टर नए चीफ प्रिंसीपल सैक्रेटरी

अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज) : जैसे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने रिटायर आईएएस सुरेश कुमार को अपना चीफ प्रिंसीपल सैक्रेटरी लगाया हुआ है अब पंजाब सरकार के पद चिन्हों पर हरियाणा सरकार चल पड़ी है और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के रिटायर्ड चीफ सैक्रेटरी डी एस ढेसी को अपना चीफ प्रिंसीपल सैक्रेटरी आर के खुल्लर की जगह नियुक्त किया है।

खुल्लर एक नम्वबर को अमेरिका में अपना पदभार संभालेंगे। डी एस ढेसी सरल स्वभाव मधुर भाषी हैं और खट्टर ने रिटायर होकर उन पर विश्वास जताया इससे हरियाणा की आईएएस लोभी भी हैरान है कि ऐसा क्या कारण है कि सीएम खट्टर ने डी एस ढेसी को रिटायर होने के बाद इस पद के लिए उपयोगी समझा। फिलहाल डी एस ढेसी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। डी एस ढेसी भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1982 बैच के अधिकारी हैं। और हर व्यक्ति की बात ठंडे दिमाग से सुनते हैं उसका हल करते हैं और खट्टर ने डी एस ढेसी को अपना चीफ प्रिंसीपल सैक्रेटरी ऐसे वक्त में लगाया है जब खट्टर जजपा के समर्थन से सीएम हैं ऐसे में ढेसी की अग्नि परीक्षा शुरू हो चुकी है और क्या वह राजेश खुल्लर की तरह अपना सिक्का जमाने में कामयाब होंगे।

× Chat with Us!